लाड़ली लक्ष्मी योजना | Ladli Laxmi yojana ; Benefits, Documents ?
|| ladli laxmi yojana, Ladli Lakshmi yojana, ladli laxmi yojana online apply, ladli laxmi yojana eligibility, ladli laxmi yojana documents required in Hindi, ladli laxmi yojna ||
Ladli laxmi yojana क्या है ?
Short Information -
यदि आपकी भी कोई लाड़ली सी बेटी है तो आप भी सरकार द्वारा चलाइ जा रही लाड़ली लक्ष्मी योजना / Ladli Lakshmi yojana में अपनी बच्ची का रजिस्ट्रेशन करा सख्ते हैं जिसके तहत आपको सरकार द्वारा 1,50,000 रुपये तक मिल सख्ते हैं। पूरी जानकारी जाने के आर्टिकल को पूरा पड़ें searchsarkari.com
![]() |
Ladli Lakshmi yojana |
Ladli Laxmi Yojana Ladli Laxmi yojna 2.0 searchsarkari.com |
|
Yojana |
Ladli Lakshmi yojana / लाड़ली लक्ष्मी योजना |
चलाई गयी है |
राज्य सरकार द्वारा |
|
|
|
|
लाभार्थी |
राज्य की समस्थ लडकियां। |
|
|
लाड़ली लक्ष्मी योजना | Ladli Laxmi Yojana Details in Hindi
लाड़ली लक्ष्मी योजना सरकार द्वारा चलायी गयी कई अन्य योजनाएं जो कन्याओं के लिए हैं उनमे से एक है। यह योजना कन्याओं के बेहतर भविष्य के लिए सरकार द्वारा पुरे राज्य में लागू की गयी है।यह योजना राज्य की सभी लड़कियों के लिए हैं। जिस किसी के घर पर बच्ची हो वो लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ आसानी से उठा सख्ते हैं। इस योजना के अन्तर्गत आपको सरकार द्वारा 100000 - 150000 रूपए मिल सख्ते हैं। अभी तक Ladli Laxmi scheme के तहत उन सभी परिवार को लाभ पंहुचा है जो काफी गरीब परिवार हैं और अपने बच्चियों का पढ़ने का खर्च नहीं निकाल पा रहे थे।
लाड़ली लक्ष्मी योजना का उद्देश्य | Ladli Laxmi Yojana Motive
लाड़ली लक्ष्मी योजना दिनांक 1-अप्रैल-2007 को लागू किया गया था। योजना का मुख्य उद्देश्य उन माता -पिता की सोच को बदलना है जो बच्चियों के जन्म को अभिशाप मानते हैं, बच्चिओं ke ऊपर पैसे खर्च नहीं कर सख्ते हैं या करना नहीं चाहते हैं। लाड़ली लक्ष्मी योजना का उद्देश्य बच्चियों को बेहतर शिक्षा के साथ बेहतर स्वास्थ्य भी प्रदान करना है
Ladli Laxmi yojana Documents Required in Hindi
- योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास मध्य प्रदेश का निवासी होने का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
- आवेदन करते समय आपके पास अपने बच्चियों का जन्म प्रमाण पत्र होना अनिवर्या है।
- बैंक अकाउंट की जानकारी और पासबुक पास में होनी चाहिए यह अनिवर्या है
- आवेदन करते समय ध्यान रखें कि आपके पास आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए।
- आपको लाड़ली लक्ष्मी योजना का फॉर्म जमा करते समय परिवार नियोजन पत्र भी जमा करना होगा यदि आपकी दो बच्चियां है।
Ladli Laxmi yojana Online Apply Kaise karein
लाड़ली लक्ष्मी योजना का ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरिके से ही आवेदन किया जा सख्ता है। आवेदन करने के लिए आप लाड़ली लक्ष्मी योजन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी बच्ची का रजिस्ट्रशन कर सख्ते हैं |
Ladli Laxmi yojana Online Apply | लाड़ली लक्ष्मी योजना ऑनलाइन आवेदन करें -
- लाड़ली लक्ष्मी योजना का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें - https://ladlilaxmi.mp.gov.in/llyhome.aspx
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुल जाएगा जहाँ आपको आवेदन करने का एक बटन सामे ही दिख जाएगा।
- उस पर क्लिक करके आप इस योजना के लिए आवेदन कर सख्ते हैं।
- लाड़ली लक्ष्मी योजना में तीन प्रकार के आवेदन किये जा सकते है।
- सामान्य लोग - यदि आप आम जनता में से हैं और योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आप इस क्लिक विकल्प को चुने
- लोक सेवा संचालक - यह लोकसेवा अधिकार के लिए विकल्प है जो इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं।
- लाड़ली लक्ष्मी योजना अधिकारी - यह विकल्प उन सभी लोगों के लिए जो योजना के संचालक हैं।
लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए पात्रता | Ladli Lakshmi Yojana Eligibility
अगर आपकी भी एक नन्ही सी गुड़िया है और आप उसका रजिस्ट्रेशन लाडली लक्ष्मी योजना में कराना चाहते हैं तो कृपया पहले इसकी पात्र जान लें -- यदी आप की गुड़िया का जन्म 2006 या 2006 के बाद हुआ है तभी आप इस योजना के लिए आवेदन कर सख्ते हैं।
- आवेदन के लिए माता-पिता का मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
- आवेदन के लिए महत्वपूर्ण है कि माता-पिता आयकर दाता न हो।
- यदि आपकी एक से अधिक बच्ची हैं तो दूसरी बच्ची के लिए आपके पास परिवार नियोजन पत्र होना अनिवार्य है।
- पहली बच्ची को सरकार बिना परिवार नियोजन पत्र के इस योजना का लाभ देगी।
Ladli Laxmi yojana Certificate
FAQ ( Frequently Answered Question )